हवारी विकास समिति की बैठक में धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी माँग!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के घोरहट गाँव में हवारी विकास समिति के बैनर तले रविवार को एक बैठक आयोजित कर मुस्लिम धोबी संगठन ने सरकार से मुस्लिम एवम ईसाई समुदाय से जुड़ी धोबी जाति के लोगों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल कर उन्हें भी आरक्षण का लाभ देने की पुरजोर माँग की। बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संविधान की धारा 341 में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है जबकि मुस्लिम एवम ईसाई समुदाय से जुड़े धोबी जाति को इस दायरे से वंचित रखा गया है, जिससे वे अबतक आरक्षण की सुविधा से वंचित हैं। बैठक में मौजूद लोगों ने एक स्वर से उक्त कानून को भेदभावपूर्ण बताते हुए उसमें संशोधन कर हिन्दू एवम ईसाई धर्म का पालन करने वाले धोबी जाति को भी अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल कर उन्हें आरक्षण की सुविधा प्रदान करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ हिन्दू समुदाय में आनेवाले धोबी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ देकर सरकारों ने अबतक भेदभाव किया है। वक्ताओं ने आह्वान किया कि धोबी जाति के लोग समूह में गोलबंद होकर अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलाएँ। बच्चे शिक्षित होकर आसानी से अपना हक हासिल कर लेंगे। वक्ताओं ने आरक्षण को अपना हक बताते हुए संगठित होकर अपनी लड़ाई को और धारदार बनाने का आह्वान किया। बैठक को हवारी संघ के नेता मो सुलेमान, आस महम्मद, मो इसराइल, मो रज्जाक, मो नूर महम्मद, मो इदरीस, मो इमामुद्दीन, अनवर हुसैन, रसीद कासिम, रजी अहमद तथा रमजान अली आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मो उस्मान हुसैन ने की।