हुसैनगंज ने हसनपुरा को क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में हराया!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के उसरी धनौती स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। यह फाइनल मुकाबला संतोष इलेवन हसनपुरा बनाम खानपुर खैराटी हुसैनगंज टीम के बीच खेला गया। हालांकि मैच से पूर्व मुख्य अतिथि माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, राजद नेता मुन्ना शाही, राजद जिला सचिव शारिक इमाम, तेलकथू सरपंच तोहिद जया, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता, समाजसेवी कुणाल शर्मा, सल्लू खां, इमरान आजम, सुरेश महतो, प्रकाश गुप्ता व अन्य ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कर मैच का शुभारंभ करवाया। तत्पश्चात संतोष इलेवन हसनपुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए खानपुर खरैटी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों के मैच में 9 विकट खोकर 168 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में उतरी संतोष इलेवन हसनपुरा की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 160 रनों पर सिमट गई। वही इस मैच के मैन ऑफ द मैच खानपुर खैराटी टीम के खिलाड़ी जामिल को दिया गया।