वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र छात्राएं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा में स्थित न्यू बड्स स्कूल का 5वां वार्षिकोत्सव रविवार को काफी धूमधाम से मनाया गया। इसके पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि डॉ शादाब, एडवोकेट कबीर अहमद, डॉ रामेश्वर सिंह, एसके मिश्र, जीन्नत परवीन जोया, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुरेश महतो सहित स्कूल के डायरेक्टर एमडी शमशाद खान ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ की। तत्पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा आगत अतिथियों को बूके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली छात्र छात्राएं यथा साजिया परवीन, सीद्रा, पलक,शब्बा, आयान अली, हुसैन, संदेश, अल्फाज, जिशान, कुणाल, आकिब, आमीर अली आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।