भाजपा ने चलाया शक्तिकेन्द्रों पर लाभार्थी संपर्क अभियान!
सारण (बिहार): भारतीय जनता पार्टी मढ़ौरा पूर्वी मंडल के शक्तिकेन्द्रों पर लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हसनपुरा, नौतन, आवारी, शिल्हौडी एवं अन्य शक्तिकेंद्र पर लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। सभी शक्ति केन्द्रों पर इस आयोजन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में उपस्थित विधानसभा विस्तारक अंबिका शरण सिंह द्वारा सभा को संबोधित करते हुए सभी बूथ अध्यक्षों को अपना-अपना बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख बना तय समय के अंदर बनाकर बूथों को मजबूत करना है। हर बूथ पर 370 का लक्ष्य पार करना है एवं आपकी बार 400 के पार का लक्ष्य पार करना है। इसके साथ ही कई केंद्र सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। वहीं मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भी संबोधन में कहा की सारण के विकास पुरुष सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी के प्रयास से छपरा डबल डेकर का कार्य 36 करोड़ के लागत से हो रहा है और कंट्रोल रूम के माध्यम से अनेकों जरूरतमंद लोगों का मदद हो रहा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभी योजनाओं पर सारण के विकास पुरुष सांसद श्री रूडी द्वारा सभी ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा रहा है जैसे की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री गैस पाइपलाइन, सस्ता इंटरनेट सुविधा इत्यादि इन सभी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुँच रहा है। साथ ही साथ जिनको आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं है। वैसे मरीज को सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी जी अपने सहयोग से प्रधानमंत्री चिकित्सा सहायता कोष एवं मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से उन मरीजों को मदद करते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री धर्मनाथ सिंह उर्फ भोला सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक सिंह, जिला परिषद सदस्य मीना अरुण, पूर्व मुखिया अंबिका माझी, पूर्व प्रमुख इंदु भूषण सिंह, पूर्व बीडीसी कन्हैया साहनी, राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, तेजनारायण सिंह, जेडीयू नेत्री चांदनी सिंह, राजीव रंजन सिंह, बबलू सिंह, अनिल सिंह, अशोक सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह, सोहन दास, सुबोध तिवारी, शशिकांत पाण्डे, अरविंद सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, पप्पू सिंह, सुरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार सिंह, धनेश्वर उपाध्याय, कविता देवी, संजू देवी, कृष्णावती देवी, सहित अन्य गणमान्य लोग इस कार्यशाला में उपस्थित थे।