सोने चांदी दुकान में हुए चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 अभियुक्त गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के काबर चौक स्थित सोने चांदी दुकान में हुए चोरी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 5 अभियुक्त गिरफ्तार। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी 2024 को रंगीला कुमार साह के चांदी की दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसका मामला सेमापुर ओपी में दर्ज कराया गया था। पुलिस के द्वारा इस मामले में संलिप्त पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के आभूषण के साथ हथियार और गोली भी बरामद किया गया।