लोक सभा चुनाव को लेकर नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसेगी बिहार और यूपी प्रशासन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गंगा व सरयु के रास्ते होने वाले नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल तस्करों पर नकेल कसने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने मैराथन तैयारी शुरू कर दी है। इसी उद्देश्य के मद्देनजर बुधवार को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में आयोजित बैठक में सारण, सिवान, बक्सर व भोजपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के उत्पाद विभाग के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर गम्भीरता पूर्वक मंथन किया गया। बैठक में मौजूद विभागीय पदाधिकारियों ने स्थापित चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी टिप्स भी दिया। उच्चस्तरीय बैठक को देखते हुए स्थानीय पदाधिकारी सीमावर्ती माँझी में अफरा तफरी का माहौल रहा तथा चेकपोस्ट पर तैनात जवान व पदाधिकारी मुश्तैद रहे। बैठक में सारण के मद्यनिषेध उत्पाद के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा, भोजपुर के सहायक आयुक्त रजनीश, सिवान के मद्यनिषेध अधीक्षक अविनाश प्रकाश, बक्सर के मद्यनिषेध अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक, बलिया के डीईओ विष्णुदेव दुबे तथा बलिया के आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान समेत अनेक पदाधिकारी शामिल थे।