दिघवारा थानान्तर्गत बालू लदे ट्रकों व वाहनों से अवैध वसूली करने वाले युवकों को किया गया गिरफ्तार!
सारण (बिहार): दिघवारा थानान्तर्गत बालू लदे ट्रकों व वाहनों से अवैध वसूली करने वाले युवकों को किया गया गिरफ्तार! इस संबंध में बताया जाता है कि दिघवारा थाना को मंगलवार रात्रि करीब 10 बजेसूचना प्राप्त हुई कि अम्बेडकर चौक, दिघवारा के पास बालू ले जा रहे ट्रकों व वाहनों से तीन युवकों द्वारा मिलकर एक मोटरसाइकिल जिसका रजि० न०-BR1A.J6896 है, को सड़क पर लगाकर, डरा धमका कर, बलपूर्वक अवैध पैसे की वसूली कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दिघवारा थाना पुलिस ने घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। पुलिस गाड़ी को आते देखकर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठकर भागने लगे, जिसको पुलिस बल ने पकड़ लिया और एक अन्य व्यक्ति अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकडाए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित कुमार (पिता- त्रिलोकी शर्मा, सा०-बसंतपुर) व मो. तस्लीम अंसारी (पिता-दिलजान अंसारी, सा० राईपट्टी दोनों थाना- दिघवारा, जिला- सारण) बताये तथा भागे व्यक्ति का नाम पता पिंटू राम (पिता- नामालूम, सा० हेमंतपुर पेट्रोल पंप, थाना- दिघवारा, जिला- सारण) बताये। अग्रिम पूछताछ में इनलोगों के द्वारा बताया गया कि हमलोग योजना बनाकर प्रत्येक बालू वाले ट्रकों के ड्राईवर से डरा धमका कर वसूली कर रहे थे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ में इनलोगों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसलिए उसे भी जब्त किया गया है। इस सम्बन्ध में दिघवारा थाना काण्ड संख्या- 52/24, दिनांक-27.02.2024, धारा-383/384/413/34 भा० द० वि० दर्ज कर शेष बचे एक अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तारी टीम में दिघवारा थाना के थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।