खसरा रूबेला का हुआ निरीक्षण व सर्वेक्षण!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी और अरंडा में आज शुक्रवार को खसरा रूबेला का निरीक्षण व सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण जिले से पहुंचे डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. रंजितेश, आरआरटी डॉ. पुरूषोत्तम, यूनिसेफ एसएमसी कामरान खान व स्थानीय आशा के सहयोग से किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने खसरा रूबेला के लक्षण वाले बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्ड देखते हुए जानकारी प्राप्त की। वही उन्होंने खसरा रूबेला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संभावित लक्षण जिसमें लाल दाना सहित बुखार पाया जाता है। उन बच्चों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए जिला में भेजा जाता है। वही 9 महीने से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन "ए" की खुराक आशा द्वारा पिलाई जाती है।