पशु टीका टीका कर्मियों ने किया पशु टीकाकरण का बहिष्कार!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में रविवार को पशु टीका कर्मी संघ द्वारा बैठक किया गया, जिसमें टीका कर्मियों ने पशु टीकाकरण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। टीकाकर्मी अजेंद्र यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग के टीकाकरण कार्य को हमलोग दिन-रात एक कर ससमय पूरा करते हैं। टीकाकरण कार्य के दौरान कई टीकाकर्मी चोटिल भी हो चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से टीकाकर्मियों की सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई है। साथ ही टीकाकरण कार्य का पारिश्रमिक राशि भी समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व निजी टीकाकर्मियों का बीमा कराने, टीकाकर्मियों को नियोजित करने, पारिश्रमिक राशि का समय पर भुगतान करने समेत अन्य मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से टीकाकर्मियों की मांग पर अबतक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जबतक हमसबों की मांग पूरी नहीं होती है विभाग के सभी टीकाकरण कार्य को ठप रखेंगे। इस दौरान टीकाकर्मी लालदीप यादव, देवेश कुमार तिवारी, मनीष कुमार यादव, संदीप कुमार,धीरज कुमार यादव, धर्मराज सिंह, धर्मनाथ सिंह और मुकेश दुबे आदि मौजुद थे।