कानपुर और रांची के बीच हुआ रोमांचक मैच!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे 26 वां नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। यह फाइनल मैच चंद्रा क्रिकेट एकेडमी कानपुर (उत्तरप्रदेश) बनाम सांई ध्रुवा क्रिकेट एकेडमी रांची (झारखंड) के बीच खेला गया। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों यथा राजद विधायक हरिशंकर यादव, तमिलनाडु का पूर्व डीजीपी सह कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर रवि, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, मुखिया अनिल कुमार उर्फ सोहन राम, कृषक हामिद खान, प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार सहित अन्य द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ करवाया।