कटिहार में तेज रफ्तार के कहर ने एक परिवार की जिंदगी बदल दी, परिवार के सदस्य इंसाफ की लगा रहे गुहार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: घटना सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला रेलवे फाटक के समीप की है, जहां ललियाही निवासी सुनील पासवान सुबह हवाई अड्डा चौक स्थित अपने मुर्गा दुकान पर जा रहे थे। इसी दौरान गौशाला रेलवे फाटक के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा साइकिल सवार को रौंदते हुए निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। वहीं घटनास्थल पर ही साइकिल सवार की जान चली गई। हालांकि इस दौरान परिजन सुनील पासवान को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे। जहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर परिजन और स्थानीय लोग दुर्घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे और सड़क पर बैठकर परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और परिजन व स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने लगी।