बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती: आदमकद प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) : बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर साधपुर-चमरहियां मार्ग पर कोहड़ा बाजार पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर शुक्रवार को माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के बाद अपने संबोधन में रालोजद नेता ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू शोषित, पिछड़ों और मजलुमों के सच्चे हितैषी थे। वे जब तक रहे आम जनता के हक व इंसाफ के लिए जीवन भर लड़ते रहे। उन्होंने कहा कि जबतक गरीब व शोषित वर्ग के लोग शिक्षित व संगठित होकर आगे नही बढ़ेंगे तबतक जगदेव बाबू का सपना साकार नही होगा। वहीं स्मारक के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि समाज से भेदभाव को मिटाकर हीं जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उनके विचारों को अपनाकर हीं समाज का उत्थान किया जा सकता है। मौके योगेंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद,सलीम मियां, जितेंद्र प्रसाद, बहारन प्रसाद, आत्मा राम, राजीव कुमार, डॉ. जमीर समेत अनेक लोग मौजूद थे।