15 दिनों के अंदर काम नही तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): राज्य में अब मनरेगा में काम नहीं मिलता है तो निराश न हो। अब बिहार में भी मिलेगा बेरोजगारी भत्ता! बिहार ग्रामीण विकास विभाग ने अब काम मांगने पर 15 दिनों के अंदर नही मिलने पर बेरोजगारी भत्ते देने का प्रविधान किया है। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली-2024 का विस्तृत प्रारूप जारी कर दिया है। इस पर लोगों से सुझाव, आपत्ति एवं संशोधन प्रस्ताव भी आमंत्रित किया गया है। शीघ्र ही कैबिनेट से प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की तैयारी चल रही है। बेरोजगारी भत्ता की राशि राज्य सरकार के खजाने से दी जाएगी। ग्रामीण विकास विभाग ने, इससे संबंधित प्रारूप प्रकाशित कर दिया है। प्रारूप प्रकाशन के 45 दिनों तक इस पर आपत्ति ली जाएगी। जानकारी के अनुसार मनरेगा में काम मांगने पर संबंधित अधिकारी द्वारा काम नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में प्रारूप में तय प्रावधान हिसाब से 57 रुपये से लेकर 115 तक प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता निर्धारण पर सरकार विचार कर रही है।