हिन्दी महिला समिति ने मनाया बसंतोत्सव: चलो बसंत के संग, बासंती होले--होले!
नागपुर (महाराष्ट्र): हिन्दी महिला समिति का गणतंत्र दिवस और बसंतोत्सव का अनूठा और सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर खूबसूरत प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को नवाजा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कार्पोरेटर अर्चना विवेक पाठक थीं। उन्होेंने कार्यक्रम को खूब सराहा और आगे किसी भी प्रकार की मदद का आश्वासन भी दिया।
समिति की कार्याध्यक्षा चित्रा तूर, उपाध्यक्षा सुजाता दुबे और रेखा पाण्डेय, कोषाध्यक्षा ममता विश्वकर्मा, सचिव रश्मि मिश्रा के अथक प्रयासों ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सुन्दर आयोजन किया, जिसमें अतिथि संचालिका हेमलता मिश्र मानवी ने बागडोर सँभालते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। सरस्वती वंदना वंदना चक्रवर्ती, प्रस्तावना रश्मि मिश्र, रति चौबे का कर्णप्रिय बसंत गीत, देशभक्ति पर समूह नृत्य (रश्मि मिश्र, किरण हटवार, विधि ग्वालानी), अनिता गायकवाड़(नृत्य), रेखा तिवारी गीत, अमिता शाह (नृत्य), मधुबाला श्रीवास्तव लोकगीत, भगवती पंत का गीत, गीतू शर्मा (नृत्य), उमा हरगन (कविता), गार्गी जोशी का कुमाऊँ गीत, भारती रावल- नृत्य , संतोष बुद्धिराजा नृत्य (मेरी झोपड़ी के भाग) दीपाली शर्मा संगीता घई नृत्य, लक्ष्मी वर्मा द्वारा देश भक्ति नृत्य, निर्मला पांडे कविता किरण हटवार, पुष्पा पांडे वसंत गीत, देविका रायपुरे बसंत के ऊपर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस दौरान सैकड़ो महिलाएं दर्शक के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाई।