कटिहार के बिनोदपुर स्थित पावर हाउस में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल और अग्निशमन विभाग के पहुंचे कर्मी, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: शुक्रवार की सुबह पावर हाउस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग काफी विकराल रूप ले लिया आग लगने की घटना को देखकर पावर हाउस में मौजूद कर्मियों के द्वारा इसकी जानकारी वरिय पदाधिकारी को दी गई। साथ ही अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की जानकारी दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग दमकल लेकर वहां पहुंचे। वहीं आग लगी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी दहशत का माहौल था। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे। बता दे कि इससे पूर्व भी इस तरह की आग लगने की घटना पावर हाउस में हो चुकी है, लेकिन इस हादसे के बाद भी पावर हाउस के कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं आया है। एक बार फिर इसी तरह का हादसा पावर हाउस में हुआ है। हालांकि सही समय पर अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया, जिसके कारण किसी भी तरह का जान माल की क्षति नहीं हुई है।