रसूलपुर ने महराजगंज को 8 विकेट से हराया!
सिवान/सारण (बिहार): परमहंस बाबा क्रिकेट क्लब का फाइनल आयोजन परसागढ़ उच्च विद्यालय के मैदान में संम्पन हुआ। क्रिकेट फाइनल मैच मराजगंज व रसूलपुर के बीच खेला गया, जिसमे रसूलपुर ने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए महराजगंज की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विकास सिंह ने क्रिकेट मैच समिति को एग्यारह हजार रुपये तथा खिलाडी को करीब दस हजार रुपये का पुरस्कार दिए। इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो, हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक विनय सिंह, विकास सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सोनल बाबा, दीपक सिंह, अजय सोनी, डॉ रामनिवास सिंह व टीटू सिंह के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।