अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 7 ट्रक, 13 गिरफ्तार, 60 लाख का जुर्माना!
सारण (बिहार): अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण जिलान्तर्गत शनिवार को जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारीयों के साथ विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओभर लोडिंग में संलिप्त कुल 17 वाहन और 9916 घनफीट बालू जप्त कर परिवहन विभाग एंव खनन विभाग के द्वारा जुर्माना की कुल राशि 5197420 रूपये वसूला गया। वहीं इस अभियान में अब तक कुल सात कांड दर्ज कर कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं फरार अभियुक्तों के विरूद्व लगातार छापामारी भी की जा रही है।
अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं / कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। इस दौरान सारण जिला प्रशासन ने लगभग 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वही बताया जाता है कि अवैध बालू खनन के खिलाफ जिला पुलिस आगे भी कार्रवाई करने का अभियान जारी रखेगी।