कृषि विभाग के समक्ष किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन, लगाए गए 28 स्टॉल!
ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा
कटिहार (बिहार): जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा किया गया। किसान मेले में 28 स्टाल लगाए गए है, जिसमें कई तरह की सामग्री और खेती से संबंधित सामग्री को रखा गया है। इसके अलावा उद्यान प्रदर्शनी के माध्यम से जैविक खेती के बारे में बताया जा रहा है, जहां जिले के अलग-अलग प्रखंडों से जो किसान जैविक खेती करते है। उस फसल को इस प्रदर्शनी में लगाया गया है।