16 और 17 फरवरी को हिट एंड रन कानून के विरोध में होगा देशव्यापी चक्का जाम!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के शहीद चौक के समीप बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की बैठक का हुआ आयोजन। हिट एंड रन कानून के विरोध में करेंगे आंदोलन। 16 और 17 फरवरी को हिट एंड रन कानून के विरोध में होने वाले देशव्यापी चक्का जाम। आंदोलन की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन का जन जागृति जत्था पटना से चलकर कटिहार पहुंचा। जहां उनका भव स्वागत किया गया। बैठक के दौरान सभी सदस्यों को हिट एंड रन कानून के बारे में अवगत कराया गया और इसी कानून के विरोध में 16 और 17 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम आंदोलन की सफलता को लेकर वार्ता की गई।