सिवान की खबरें!
/// जगत दर्शन न्यूज
निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत के करमासी स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित की गई। यह जांच शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के द्वारा कैंप लगाकर गरीब व असहाय रोगियों का नेत्र जांच कर मोतियाबिंद का चयन किया गया। जहां नपं के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नेत्र से संबंधित इलाज हेतु लोगों ने उक्त स्थल शिविर में अपना जांच कराया।
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ के समीप मंगलवार को अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो में सीधी टक्कर मार दिया। जिससे एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में हुसैनगंज थाने के हरिहांस निवासी 60 वर्षीय फूलमती देवी व गोपालपुर निवासी भीम राम व एमएच नगर थाने के हसनपुरा निवासी जियाउल हक शामिल है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्पश्चात ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां सभी घायलों का इलाज कराया गया। इसमें 60 वर्षीय वृद्ध की पैर टूट गई है। वही एक अन्य का भी स्थिति नाजुक है। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु सीवान रेफर किया है
गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुआ स्वास्थ्य जांच!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 40 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच हुई। यह जांच एमओआईसी डॉ अभय कुमार के नेतृत्व में व डॉ नफीस अहमद के उपस्थिति में किया गया।
जीते हुए प्रत्याशियों को 13 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ।
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर में पंचायत उपचुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को 13 जनवरी को दिलाई जाएगी शपथ।बताते चले की रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में खाली पदों पर पंचायत उप चुनाव कराए गए थे।वही जीते हुए प्रत्याशियों को 13जनवरी को शपथ दिलाई जाएगी। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई।
6 वारंटी गिरफ्तार!
सिसवन (सिवान): सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मारपीट के अलग अलग मामलों में फरार 6 वारंटी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में चैनपुर गांव निवासी जुबैद अली, निजामुद्दीन राईन, धनु राईन, शौकत अली, अरमान अली शामिल है। वही माधवापुर गांव में छापेमारी कर फरार वारंटी दिनेश महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि सभी अलग-अलग मारपीट के मामलों में फरार चल रहे थे।