रामनवमी सेवा समिति के सदस्यों ने किया पूजित अक्षत का वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज
सीवान (बिहार) हसनपुरा प्रखंड में रामनवमी सेवा समिति के सदस्यों ने नगर पंचायत के हसनपुरा, अरंडा, उसरी बाजार में मंगलवार को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रहे है। वही रामनवमी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत को आज पांचवे दिन भी वितरण और निमंत्रण देने का काम किया।
इस दौरान आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। जहां टोली के सदस्यों में से एक सदस्य ने पूजित अक्षत, दूसरे ने श्रीराम मंदिर का चित्र एवं तीसरे सदस्य ने निमंत्रण पत्रक वितरण किया।