ठण्ड लगने से सड़क किनारे वृद्ध की मौत! परिजनों में मचा हाहाकार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पंचायत के गोंडा गाँव निवासी नागेश्वर साह उम्र 78 वर्ष की गड़खा के समीप ठण्ड लगने से मौत हो गई। सड़क किनारे मृत पड़े बृद्ध के शव के पास मौजूद मोबाइल से किसी राहगीर ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँचें परिजनों ने शव को माँझी लाया। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता भेल्दी स्थित अपने ससुराल पैदल जा रहे थे इसी दौरान ठण्ड लगने से उनकी मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र व चार पुत्री है जिनकी शादी हो चुकी है। एक पुत्री अविवाहित है। मृतक की पत्नी का दो वर्ष पूर्व निधन हो गया था। मृतक पेशे से घड़ी मिस्त्री की दुकान चलाता था।