ट्रेन से कर अज्ञात व्यक्ति की मौत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलवे स्टेशन से उत्तर, रेलवे के पिलर संख्या 16 के समीप ट्रेन से कटकर एक अज्ञात ब्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद माँझी थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक काले रंग की पैंट, हल्का गुलाबी रंग का धारीदार शर्ट तथा भगवा रंग का स्वेटर पहना है। मृतक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है अथवा मामला आत्महत्या से जुड़ा है अथवा चलती ट्रेन से गिरने से उसकी मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस को आशंका है कि ट्रेन में अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद उसे मारकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया है। पुलिस के अनुसार शव की पहचान होने के बाद ही घटना के कारणों का सही सही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है और स्थानीय लोगों के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।