कड़ाके की ठंडी से करें बचाव! सरकार ने लगायी अलाव!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरकारी आदेश के बाद से अंचलाधिकारी द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई है।
बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर, घूरघाट सहित कई बाजारों पर सिसवन अंचला अधिकारी सतीश कुमार द्वारा रविवार को अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में काफी कड़ाके की ठंडी पड़ रही है जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में ठंडी से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव जलाने को लेकर व्यवस्था की जा रही है।