पलानीनुमा घर में लगी आग! हजारों रुपए की संपत्ति जल कर राख!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवा में एक पलानीनुमा घर में आग लग जाने से हजारों रुपए की संपत्ति जल का राख हो गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि टरेनवा गांव निवासी लक्ष्मण साह, शत्रुघ्न साह तथा भुआली साह के पलानीनुमा घर में अचानक से आग लग गई। आग लगा देख अगल-बगल के लोग दौड़े तथा आग बुझाने का प्रयास करने लगे।लोग आग पर जब तक काबू पाते तब तक पलानी नुमा घर में रखें सारे सामान जलकर राख हो गए। बड़ी मुश्किल के बाद से ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया।