✍️अजय सिंह अजनवी (छपरा,बिहार)
अन्तिम जीत हमारी हुई
अन्तिम जीत हमारी हुई
अयोध्या में भव्य मंदिर
बना कर मोदी जी कर दी
बहूत बड़ा काम !
योगी जी अयोध्या को सजा
कर कर लिया अमर नाम ;;:
लोगोँ की अयोध्या जाने की
लग गई होड़
उनके आने जानें के लिय
बना कर अंतर्राष्टीय हवाई
अड्डा और विकसित नया
रेलवे स्टेशन रखा नाम
अधोध्या धाम
धन्य धन्य हैँ मोदी सरकार
कर दिया देश का बड़ा नाम
धन्य धन्य मेरा अधोध्या नगरी
बना पूरे विश्व का पर्यटक धाम
अजनवी बोले बार बार
जय श्री राम जय श्री राम।।