छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): गणतंत्र दिवस पर शिशु निकेतन मखदूम गंज के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर देशभक्ति का भाव जगाया।भारत माता की जयकारों से वातावरण देशभक्ति मय हो गया। माँझी प्रखंड के मखदूम गंज स्थित शिशु निकेतन में आज 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया जिससे वातावरण देशभक्तिमय हो गया। गणतंत्र दिवस पर स्कूल परिसर में प्रधानचार्य मनु जी ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रारंभ हुआ। इसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम ऐ मेरे वतन के लोगों, कर चले हम फिदा जाने तन साथियों गीत नाटक आदि प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों एवं जन समुदाय को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अभिनाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित अभिभावक मौजूद रहे।