गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने नृत्य से सबका मन मोहा! बिखेरा देश भक्ति का जलवा!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के मुबारकपुर चैनपुर में स्थित आकास सेंट्रल स्कूल में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर धूमधाम से झंडोतोलन किया गया। इस दौरान चौथी कक्षा के छात्राओं आस्था कुमारी, सिमरन कुमारी, अंजली कुमारी, शिवानी कुमारी, नंदनी कुमारी, खुशी तिवारी और खुशी सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मचाया धूम। वहीं अतुल कुमार, अंश कुमार, अनुराग कुमार, सारीका कुमारी, दीक्षा कुमारी ने नृत्य और गायन से देश भक्ति का बिखेरा जलवा! इस दौरान डायरेक्टर श्री मिथिलेश कुमार भारती ने अपने संबोधन में कहा कि यह गणतंत्र दिवस हम सभी को अपने अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है। कार्यक्रम में बच्चों को सहभागिता और उनके देश के प्रति जज्बे को सलाम। इसी दौरान मुख्य रूप से शिक्षक- शिक्षिका सहित सैकड़ों अभिभावक और छात्र छ्त्राएं मौजूद रही।