शराब पीकर हंगामा कर रहे चार पियक्कड गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन थाने की पुलिस ने अलग अलग गावों मे शराब पीकर हंगामा कर रहे चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पियक्कड़ कचनार गांव निवासी सूरज कुमार राम, बखरी निवासी दहारी राजभर, ग्यासपुर मठिया निवासी शत्रुघ्न चौधरी एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सैचानी गांव निवासी फौजदार राम शामिल हैं। सभी को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चारों के शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि चारों को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।