सड़क दुर्घटना में घायल राकेश पांडेय की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत! परिजनों में मचा कोहराम!
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के राजपुर मोड़ निवासी स्व श्यामबिहारी पांडेय के 40 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार पांडेय की मौत पटना के PMCH हॉस्पिटल में इलाज के दरम्यान हो गई।युवा राकेश की मौत की खबर मिलते ही घर और मुहल्ले में मातम छा गया। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव रघुनाथपुर पहुंच गया था। परिवार वाले अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे।
बताते चले की 31 दिसंबर को रघुनाथपुर बाजार से घर जाने के दरम्यान मोतीचक स्थित विष्णा बाबा के मंदिर के नजदीक आमने सामने की बाईक से हुई टक्कर में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार रेफरल अस्पताल रघुनाथपुर व सदर अस्पताल सीवान के बाद पटना पीएमसीएच में चल रहा था।पारिवारिक स्थिति मजबूत नही है। मृतक के दो पुत्र कुणाल 13 वर्ष और करण 10 वर्ष का है।एक पुत्री अंकिता कुमारी की उम्र 6 वर्ष है। पत्नी सरिता देवी एंव माँ गायत्री देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
मृतक के परिजन बताते है कि रविवार की अहले सुबह राकेश को ऑक्सीजन की कमी हुई, जिसकी सूचना वहाँ के स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई। बावजूद उन्होंने अनदेखी कर दी जिसके बाद राकेश की मौत हो गई।