हसनपुरा: जनसुराज कार्यालय का हुआ उद्घाटन!
सिवान (बिहार) हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा नगर पंचायत के जलालपुर पनिसरा स्थित जन सुराज के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को हुआ। यह उद्घाटन जिले से पहुंचे जन सुराज के जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम व अन्य द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। वही जिला युवा अध्यक्ष सह मुखिया इम्तियाज अहमद व समाजसेवी सह प्रखंड महासचिव टुनटुन सिंह ने कहा कि जन सुराज कोई पार्टी नही है, एक विचारधारा है। जिसे प्रशान्त किशोर द्वारा पदयात्रा के माध्यम से जन भावना को जागरूक करते हुए समाज मे संदेश देना चाहते है कि आप जो भी जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, वह एक स्वच्छ व ईमानदार व्यक्ति हो। साथ ही संगठन महासचिव राजीव रंजन पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार पांडेय सहित अन्य ने भी पार्टी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।