विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षण एवं सन्दर्भ केन्द्र का हुआ शुभारम्भ!
सारण (बिहार): विवेकवान नेतृत्व विकास हेतु पंचपरमेश्वर विद्यापीठ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र बनाये जा रहे हैं। इस श्रृंखला में 12 जनवरी 2024 को देश के 09 राज्यों में 20 प्रशिक्षण और सन्दर्भ केन्द्रों का एक साथ शुभारम्भ किया गया। महान आध्यात्मिक संत स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में माँझी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख रामकृष्ण सिंह की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संचालक चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि पंचपरमेश्वर विद्यापीठ, विवेकवान नेतृत्व के विकास हेतु समर्पित संस्थान है। इसके अन्तर्गत समाज और गाँव जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक अध्ययन, प्रशिक्षण, शोध एवं प्रयोगात्मक कार्य किया जाता है। विद्यापीठ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में तीसरी सरकार अभियान और सहयोगी संगठनों के माध्यम से प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र स्थापित किया जा रहा रहा है। इसके अन्तर्गत परशुराम निवास ग्राम ताजपुर थाना मांझी जिला सारण बिहार में भी एक प्रशिक्षण एवं सन्दर्भ केन्द्र की शुरुआत आज शुक्रवार की गयी है, जिसका संचालन ग्रामप्रेष्य युवा शक्ति संगठन ताजपुर के द्वारा किया जायेगा। सामाजिक कार्य और स्व-सरकार के क्षेत्र मे कार्य करने वाले इस केन्द्र के माध्यम से अध्ययन और प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशिक्षण एवं संदर्भ केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मुख्य वक्ता जनार्दन सिंह ने कहा कि आज के समय में पंच परमेश्वर विद्यापीठ जैसी संस्थान की आवश्यकता है। जैसा भी सहयोग होगा हमलोग करेंगे। जहां तक पुस्तकालय की बात है, विनोबा भावे ने आकर इस गांव में पुस्तकालय की स्थापना किया था, जो आज मृतप्राय है। इस पुस्तकालय को गांधी आश्रम में फिर से पुनर्जीवित करने का हम लोग काम करेंगे।
मुख्य अतिथि सुधांशु रंजन ने इस कार्य के सराहना करते हुए कहा की पुस्तकालय निर्माण में मुझसे जो भी सहयोग होगा मैं करने को तैयार रहूंग। विशिष्ट अतिथि पत्रकार मनोज सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही जरूरी है और इसको प्रसारित प्रसारित करने का काम हमारा सोशल मीडिया ग्रुप अनुभव जिंदगी के द्वारा बहुत जल्द ही पूरे मांझी प्रखंड में फैलाकर सघनता से जागरूकता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे रामकृष्ण सिंह ने कहा कि पंचपरमेश्वर विद्यापीठ समाज के लिये सही नेतृत्व का विकास करने के लिये कार्य कर रहा है। यह बहुत ही सराहनीय पहल है। हम सभी को इसका स्वागत और सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन चंद्रशेखर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. जनार्दन सिंह, मुख्य अतिथि युवा नेता सुधांशु रंजन, विशिष्ट अतिथि पत्रकार मनोज सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत और स्वयंसेवी संस्थाओं के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान हितेंद्र द्विवेदी, राजेश सिंह, अजय सिंह, विजय सिंह, बीडीसी सदस्य रामइकबाल साहनी, मुकेश साहनी, जितेंद्र कुमार, अर्जुन यादव आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।