नही रहे पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह! जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त कर परिजनों को दिया सांत्वना!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: तरैया प्रखंड क्षेत्र के ढेहुढी पंचायत के सरपंच चिंता देवी के पति पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गयी। सूचना प्राप्त होते ही तरैया प्रखंड के सभी सरपंच, पंच सरपंच के आवास पर पहुंचकर 2 मिनट की मौन घारण कर शोक व्यक्त किया व परिजनों से मिलकर संतवना दिया गया।
उक्त मौके पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी, प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह, सरपंच अजीत सिंह, बिगन राय, उमर अंसारी, भागवत सहनी, ललन राम, राजबलम साह, समिती प्रतिनिधि अशोक ब्यास, सरपंच प्रतिनिधि उमेश सिह, शत्रुघ्न महतो, सुदिश पंडित, हरिंदर राय, मेघनाथ माँझी, उपसरपंच डाँ रामनारायण यादव, पूर्व सरपंच राजू सिंह, शत्रुघ्न सिंह, नितेश कुमार, कचहरी सचिव संघ के जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता, समाज सेवी घुपन यादव, अजय सिह, घनजय सिह व मंजय सिह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे