मनोहक झांकियों को देख श्रद्धालु हुए भावविभोर!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के इनायतपुर गांव स्थित देवी मईया पूजा समिति के तत्वाधान में सोमवार को प्रभु श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण की मनोहक झांकी निकाली गई, जिसे देख श्रद्धालु भावविभोर हो गए। मंदिर परिसर से निकली झांकी को गांव के सभी मुहल्ले व धार्मिक स्थल भ्रमण कराया गया। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर झांकी सह शोभायात्रा का स्वागत किया। रथ पर सवार श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती उतारी गई। झांकी की खूबसूरत दृश्य देखने के लिए लोग पलके बिझाये थे मानो अयोध्या नगरी से प्रभु श्री राम माता सीता व लक्ष्मण जी साक्षत पधारे हो। गाजे बाजे के साथ निकली भव्य झांकी में भगवा ध्वज व जय श्रीराम के गगनभेदी नारे के जयघोष से इनायतपुर समेत आसपास का माहौल भक्तिमय बना है। आयोजक मुकेश सिंह, राज सिंह, संदीप सिंह, आकाश साह, रवि कुशवाहा, नीरज सिंह, साहिल सिंह, कृष कुमार समेत ने बताया की स्थानीय स्तर पर यूवा कलाकारों के द्वारा झांकी निकाली गई। जिसमें सभी ग्रामवासियों का सहयोग सराहनीय रहा है। वही जैतपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में इक्यावन सौ दीपक जलाकर पूरे परिसर को जगमग किया गया था। वही मांझी के मुबारकपुर गांव के गोला पर स्थित श्री साई बाबा आश्रम में राम कथा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कृष्णा तिवारी ने किया। इसी तरह दाउदपुर, कोहड़ा, बरेजा, मदनसाठ, शीतलपुर, बंगरा लेजुआर, नसीरा, हर्षपुरा, भरवलिया, बरेजा आदि गांव में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।