विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने किया मिठाई फैक्ट्री का विधिवत उदघाटन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के बंगरा गाँव के समीप नव निर्मित इंडियन स्वीट्स मेकर नामक मिठाई फैक्ट्री का मंगलवार को विधिवत उदघाटन विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर फैक्ट्री के संचालक प्रभाकर दुबे उर्फ मुन्ना बाबा ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि मिठाई फैक्ट्री के शुभारम्भ के बाद आसपास के गाँव के लोगो तथा छोटे छोटे मिठाई दुकानदारों को किसी भी समारोह के लिए मिठाई खरीदने शहर नही जाना पड़ेगा। संचालक के प्रयास से अब गांव के लोगो को भी शुद्ध मिठाई के अलावा दुघ, दही, घी एवम पनीर के अलावा कई तरह के खाने की चीजें सहूलियत से मिलेगी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ध्रुवदेव गुप्ता, सुनील कुमार पाण्डेय, मयंक ओझा तथा विवेक कुमार सिंह , राज कुमार दुबे, सोनू तिवारी, हरीश तिवारी, संजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।