धूमधाम से मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नंदलाल सिंह महाविद्यालय जैतपुर के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें शीर्षक था- "भारत के नवनिर्माण में युवा पीढ़ी का योगदान।" कर्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर कृष्ण प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि नेताजी के सपनों को हमें साकार करना होगा। छात्र देश के भविष्य हैं। नेताजी का कहना था कि "तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा"। वहीं प्रोफेसर डॉ अफताब आलम ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अगर आवश्यकता पड़ती है, तो हम अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए तैयार रहें। डॉ चंद्रभान राम ने कहा कि मानवता हमारा परम धर्म होना चाहिए।सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय हमारा सिद्धांत हो। युवा देश के कर्णधार हैं। इनके कंधों पर भारत का सर्वांगीण विकास है। डॉ प्रवीण पंकज ने कहा कि राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सभी सुरक्षित है। डॉ आशीष कुमार ने कहा कि नेताजी के विचारों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। डॉ उपेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे महान देशभक्त को हम कोटि कोटि नमन करते हैं। डॉ शेखर कुमार ने कहा कि अंग्रेजों को ललकारते हम भारतवासियों में क्रांति का विगुल फुंकने वाले नेताजी के नेतृत्व में भारत का स्वप्न फलीभूत हुआ। डॉ मनोज कुमार ने कहा कि बच्चों को भी ऐसे अवसर पर प्रण लेने की आवश्यकता है। डॉ स्वर्ग दीप शर्मा ने छात्र- छात्राओं का अह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के अन्दर भविष्य को संवारने की अद्भुत क्षमता है।केवल परखने की आवश्यकता है। डॉ राकेश रंजन ने अपने विद्वतापूर्ण विचारों को बडे़ ही सार्गभित ढ़ंग से सदन में रखा। छात्रों को सम्बोधित करने वाले विद्वानों में डॉ श्री भगवान ठाकुर, डॉ जी.डी. राठौर, डॉ टी. गंगोपाध्याय, डॉ राकेश कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ धनन्जय कुमार सिंह, डॉ रुबी चन्द्रा, डॉ इन्दु कुमारी, श्री दुर्योधन कुमार शर्मा, श्री राजकुमार। कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता बहुत ही सार्थक रही।