नलजल योजना तीन महीने से ठप! ग्रामीणों में बेहद आक्रोश!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के बंगरा दक्षिण टोला वार्ड संख्या 7 में स्थित नलजल योजना पिछले तीन महीने से ठप पड़ा हुआ है। उक्त नल जल योजना के ठप रहने से वार्ड के लगभग एक सौ से भी अधिक घरों में रहने वाले गाँव के ग्रामीण चापाकलों के सहारे पानी की आपूर्ति करने को विवश हैं। इस सम्बंध में पूछे जाने पर बंगरा पँचायत वार्ड सात के सदस्य विवेक कुमार सिंह ने बताया कि नल जल की मशीन में तीन माह पूर्व ही तकनीकी खराबी आ गई। पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों से वार्ड सदस्य के अलावा कई ग्रामीणों द्वारा इस सम्बंध में विभागीय कार्यालय तथा मुखिया से कई बार शिकायत की गई बावजूद इसके नल जल योजना को ठीक करने की दिशा में अबतक प्रयास तक नही किया जा सका है। उधर नल जल योजना के ठप रहने से पानी के अभाव में लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है।