मतदाताओं को ईवीएम जागरूकता के लिए दिया गया मतदान प्रशिक्षण!
सारण (बिहार): माँझी के विधानसभा क्षेत्र संख्या 114 के मतदाताओं को मध्य विद्यालय गैरतपुर के प्रांगण में वायलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वी.वी.पैट के माध्यम से मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। जिला से आए प्रशिक्षकों ने मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के बारे में जागरूक करते हुए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मतदान केंद्र संख्या 73 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बिजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में मतदान सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे लोगों में निष्पक्ष व शांति से मतदान की क्रिया सम्पन्न कराई जा सके। वहीं ग्रामीणों में ईवीएम को लेकर तरह तरह की भ्रांतिया होती है जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर बूथ नंबर 75 के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अनिल कुमार राम सहित कृष्णावती कुमारी, राकेश कुमार राम, रमेश कुमार महतो, कैसर अली, वीरेंद्र कुमार राय, संदीप चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।