सिवान की खबरें: जरूरतमंदों के बीच कंबल का हुआ वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार ने गरीब, असहाय दिव्यांग एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। अंचलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए 100 कंबल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है। जहां संबंधित पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने हल्का क्षेत्र में वितरण कर रहे है। इस दौरान उन्होंने बताया कि अभी तक 75 कंबल वितरण किया जा चुका है।
जमीनी विवाद निपटान हेतु दो लोगों ने दिया आवेदन!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है, जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा।
जीविका भवन का हुआ उद्घाटन!
सिसवन (सिवान): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के भागर पंचायत अंतर्गत मनरेगा विभाग द्वारा निर्मित जीविका भवन का उद्घाटन बुधवार को कर दिया गया। बताते चले कि इस जीविका भवन का उद्घाटन पिछले रविवार को ही होना था, लेकिन ठंडी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसका उद्घाटन फिलहाल रोक दिया गया था जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया। उद्घाटन के दौरान सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, भागर पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार पासवान व सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह सहित कई छोटे बड़े जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।