डीआईजी ने पुलिस कैंप के लिए किया स्थल का निरीक्षण!
सारण (बिहार) : पानापुर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर दियारा क्षेत्र में प्रस्तावित पुलिस कैंप स्थापना के लिए मंगलवार को सारण डीआईजी विकास बर्मन पानापुर पहुँचे। उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंधभगवानपुर एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप के लिए मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। बतादे कि मिशन सुरक्षा के तहत कोंधभगवानपुर दियारा क्षेत्र में पुलिस कैंप की स्थापना की जानी है। उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में अपराधियों की शरण स्थली को समाप्त करने एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस कैंप बनाया जा रहा है। स्थल निरीक्षण के दौरान डीएसपी नरेश पासवान, थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम सहित तरैया थाने की पुलिस मौजूद थी।