सेध लगा आभूषण दुकान में चोरी, पुलिस जांच में जुटी!
सारण (बिहार): मशरक थाना क्षेत्र के धरमासती बाजार पर मां कमला ज्वेलर्स में सेंध लगा आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है। मौके पर थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कमला ज्वेलर्स के प्रोपराइटर राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान में पीछे से दीवाल में सेंध लगाकर दुकान में चोरी कर ली गई है जब अंदर देखा गया कि तिजोरी तोड़ 4 लाख की ज्वेलरी व नगदी 20 हजार चोरी कर ली गई है वहीं चोरों के द्वारा दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे के सारे सेट भी चोरों द्वारा उखाड़ कर अपने साथ लेते गये हैं। वहीं दुकान से बाहर खुले में ज्वेलरी का खाली पैकेट और लोहे काटने का ब्लेड फेका गया था। बाजार पर ज्वेलरी दुकान में सेंध लगा चोरी करने से और दुकानदारों में भय व्याप्त है।