प्रेम प्रसंग में भागी एक साथ चार युवतियाँ! माँझी पुलिस ने ताजपुर से किया बरामद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड के इमादपुर बिनटोली से प्रेम-प्रसंग में लापता एक साथ चार युवतियों को माँझी थाना पुलिस ने आज बरामद कर लिया है। उक्त चारों लड़कियों को प्रखंड के ही ताजपुर गाँव के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। बरामदगी के पश्चात युवतियों को शुक्रवार को बयान के लिए छपरा कोर्ट में पेश किया गया।
इस सम्बंध में माँझी थाना के थाना प्रभारी अशोक दास ने बताया कि चारों लापता युवतियों के परिजनों द्वारा मांझी थाने में कांड संख्या 3 /24 धारा 366 ए के तहत अपहरण की प्राथमिक की दर्ज करायी गई है, जिनमें गांव के हीं तीन लड़कों को नामजद किया गया है। उसके बाद पुलिस जांच में जुट हुई थी। इस बीच पुलिस ने अपने सूत्रों से गुप्त सूचना मिलने पर चारों युवतियों को एक साथ बरामद कर लिया।