सीसीटीवी से क्या फायदा! प्रखंड मुख्यालय से कर्मचारी की ही बाइक चोरी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय परिसर से राजस्व कर्मचारी की बाइक शनिवार को चोरों ने चुरा ली। कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत माँझी पुलिस से की है।
इसकी जानकारी देते हुए अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी स्प्लेंडर बाइक (नंबर बीआर 04 एएच 0143) ब्लॉक परिसर के मुख्य गेट पर खड़ी कर कार्यालय को रिपोर्ट सौंपने अंदर चले गए। महज 15 मिनट बाद वे जब बाहर निकले तो वहां से बाइक गायब थी। जिसको इधर-उधर तलाश किया गया लेकिन कहीं भी पता नहीं चलने पर इसकी शिकायत माँझी थाने में की गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस घटना के पहले भी प्रखंड मुख्यालय से कई बार बाइक चोरी हो चुकी है। लोगों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा होने से क्या फायदा की इसका लाभ किसी को मिलता ही नहीं। कैमरा चालू भी है कि नहीं पता नहीं चल पता।