कार सेवक मनोज सिंह के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ हुआ पूजित अक्षत का वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: आगामी 22 जनवरी को श्री रामजन्म भूमि पर वर्षोउपरांत भगवान श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठान को लेकर माँझी के मदनसाठ गांव में गाजे बाजे के साथ पूज्यअक्षत व निमंत्रण पत्रक ग्रामीणों के बीच उत्साहपूर्ण किया गया। वही करीब 32 वर्ष कोलकाता से कोठारी बन्धु के साथ कार सेवक के जत्थे में अहम भूमिका निभाने वाले मदनसाठ निवासी मनोज सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर भ्रमण कर दीपोत्सव मानने व अयोध्या धाम चलकर रामलला के भव्य दर्शन भी करने का अपील किया गया। कार सेवक मनोज सिंह ने बताया कि कार सेवा से वापस कोलकाता आने के बाद साध्वी ऋतंभरा और अशोक सिंघल द्वारा उन्हें कार सेवक के रूप में मेडल प्रदान कर सम्मानित भी किया गया था। जिससे क्षेत्रवासी गौरवान्वित है। भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशवासी में हर्षोउल्लास ब्याप्त है। उक्त मौके पर हेमनारायण सिंह, त्रिलोकीनाथ सिंह, प्रो. शिवाजी सिंह, संजय कुमार सिंह, जय किशोर सिंह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वही माँझी मंडलाध्यक्ष के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।