प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ लगा अविश्वास प्रस्ताव!

हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड प्रमुख रूबी खातून के खिलाफ में क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत समिति के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव लगाने वालों में सहुली पंचायत के कमलकिशोर राम सहुली- 1, बनारसी प्रसाद सहुली- 2, फलपुरा पंचायत के एकबली साह फलपुरा- 4, रहमुद्दीन खान फलपुरा- 5, हिरामती देवी रजनपुरा- 17 तथा तबसुम प्रवीण पियाउर- 12 के शामिल है। जहां उक्त सभी ने अपने अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख पर योजना में भेदभाव, मान सम्मान नही देना तथा ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अंकित योजनाओं की सूची उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाया है।