झोपड़ीनुमा मकान में लगी आग! हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के गोबरही टोला गांव में खाना बनाने के दौरान अचानक एक झोपड़ीनुमा मकान में आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबरही टोला निवासी रामराज राम अपने झोपड़ीनुमा मकान में रविवार की शाम करीब आठ बजे खाना बना रहे थे, इसी दौरान चूल्हे से निकली एक चिंगारी झोपड़ी पर जा गिरी जिससे आग लग गई, जिसके बाद लोग चिल्लाते हुए घर छोड़कर भागने लगे। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गए। घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। तब तक घर में रखें सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। पीड़ित रामराज राम ने बताया कि अगलगी में धान, बिछावन, बर्तन समेत अन्य आवश्यक कागजात सहित अन्य खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना के बाद पंचायत के मुखिया सुनील कुमार सिंह ने पीड़ित के घर पहुच हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।