हसनपुरा: शिक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को मिला शिक्षा से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के अलग-अलग हाई स्कूलों में सोमवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
आज सोमवार को उसरी दरोगा नगर धनौती स्थित चन्द्र बदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि वरीय उप समाहर्ता (सिवान) विकास कुमार व हसनपुरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. राजकुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद अली व अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान वरीय उप समाहर्ता श्री कुमार ने उपस्थित अभिभावक व छात्रों को बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा हथियार नही हो सकता। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, ताकि वह शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य को उज्जवल बना सकें।