नदी के किनारे अज्ञात युवक का शव बरामद!
सारण (बिहार): माँझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर तथा चेफूल गाँव के समीप दाहा नदी के किनारे से सोमवार की सुबह माँझी थाना पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। इससे पहले सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अर्द्ध विक्षिप्त था तथा पिछले तीन-चार दिनों से आसपास के गाँवों में विचरण कर रहा था तथा लोगों से माँग कर खा पी रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि पड़ रही कड़ाके की ठंड लगने के कारण ही उसकी मौत हुई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नही हो सकी थी।