बाइक सवार अपराधी दुकानदार से नगद रुपये लूट कर फरार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर बाजार पर बुधवार की देर शाम बाइक से पहुंचे अपराधियों ने दुकान बंद करने के दौरान एक दुकानदार के 60 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार के द्वारा रात में हीं घटना की लिखित सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले घटना-स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी। वहीं गुरुवार को दाउदपुर थाने पर बहुत दुकानदारों ने पहुंच कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। ततपश्चात घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने दाउदपुर बाजार पर कुछ देर तक छपरा-सिवान मुख्यमार्ग को जाम रखा। हालांकि दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर समझाया तो दुकानदार मान गए और सड़क जाम को समाप्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरवलिया गांव निवासी अरविंद सिंह की दाउदपुर में चायपत्ती की होल सेल की दुकान है। जिसे विकास सिंह चलाते हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम को करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच विकास सिंह दुकान बंद कर रहे थे। वे दुकान के बाहर एक थैला बगल में रखकर ताला लगा रहे थे। तभी बाइक से हथियार से लैस तीन अपराधी पहुंचे और झोला लेकर भाग निकले। दुकानदार ने बताया कि झोले में 60 हजार रुपए नकद, मोबाइल फोन और दुकान का खाता-पंजी था। जिसे लेकर अपराधी भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गम्भीरता से घटना के उद्भेदन में लगी है।