भाजपा माँझी मध्य मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक!
भाजपा नेता मनोज प्रसाद के घर पर असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गए हमले की हुई घोर निंदा!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: भारतीय जनता पार्टी माँझी मध्य मंडल कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को शिवकुमारी सिंह शिक्षण संस्थान चकिया में बब्लू शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शक्ति केन्द्र तथा बूथ कमिटी के विषय में चर्चा हुई। बैठक में गुरुवार को भाजपा नेता मनोज प्रसाद के घर पर असमाजिक तत्वों के द्वारा किये गए हमले की घोर निंदा की गई। नेताओं द्वारा स्थानीय पुलिस से मामले के दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की गई।
उक्त बैठक में पार्टी नेता रमाशंकर मिश्र शांडिल्य बीरेंद्र पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, प्यारे अंगद, प्रो शिवाजी सिंह, हेम नारायण सिंह, प्रमोद सिग्रीवाल, अमरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, सुजीत पूरी, निशांत राज सिंह, भरत माँझी, प्रो जर्नादन सिंह, अमर नाथ तिवारी, सुमित यादव, निर्मल पाण्डेय, प्रशांत ओझा, चंदन कुमार, अंकित सिंह राणा, संजय सिंह, प्रो रघुनाथ ओझा, सज्जी यादव, हरीश तिवारी, संजय सिंह, अमित भट्ट, राहुल कुमार दिनेश्वर मिश्र तथा निर्मल कुशवाहा आदि भी मौजूद थे।